पावटा:( अजय शर्मा)
कोटपूतली बहरोड़ जिला क्षेत्र के रामसिंहपुरा ग्राम के उपकारागृह में समाजसेवी रतनलाल शर्मा के नेतृत्व में भजन किर्तन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायक कलाकारों ने भजन, रागनी व देश भक्ति गीत गाकर माहौल ही भक्तिमय बना दिया। जानकारी के मुताबिक समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने रामसिंहपुरा उपकारागृह को पिछले 10 वर्षों से गौद ले रखा है। शर्मा द्वारा उपकारागृह में पेड़, चित्रकारी, योगा के कार्यक्रम निरन्तर चलाये जाते है।
कार्यक्रम के दौरान शर्मा ने कहा काराग्रह में जो लोग किसी कारणवश गलत कार्य के कारण आये है उनको समाज से जोड़ने के लिए ह्रदय परिवर्तन के लिए हमें प्रयास करने चाहिए जिसके हमें सफल परिणाम भी पिछले कुछ वर्षों में देखने को मिले है। इस दौरान जेलर प्रेमप्रकाश मीणा ने सभी कैदियों को समाजसेवा सुधार की ओर प्रेरित करते हुए समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।
इस दौरान सतीश शर्मा, गायक लक्ष्मीनारायण, जयसिंह मीणा, उपेंद्र, ओमप्रकाश, योगेश कुमार, अजय, रामप्रकाश, तूफान व भजनी टीम के साथ जेल प्रशासन मौजूद रहा।