November 24, 2024
Screenshot_2024_0209_084809

पावटा:(अजय शर्मा) आपकी आवाज फाउंडेशन संस्थापक सुखाड़ बाढ़ विश्व जन आयोग सदस्य एवं जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में विगत 17 माह से चल रही पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा ( कोटपूतली – बहरोड ) पहुंची ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक कुमार सुरोलिया ने करते हुए टीम यात्रा का अभिनंदन कर यात्रा के संदेश को जन एवं समझा । यात्रा संयोजक शेखावत ने विद्यार्थियों को ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के खतरे समझाते हुए जल एवं जलवायु अनुकूलन संरक्षण एवं संवर्धन की बात बताई।

शेखावत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2030 तक देश के बड़े-बड़े शहर बेपानी होकर उजड़ जाएंगे । टीम के साथी मंजीत खोजा ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण की बात कही ।

कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक कुमार सुरेलिया ने यात्रा के संदेश पेड़ लगाओ जल बचाओ जहर की खेती बंद करो आदि को विद्यार्थियों को जीवन में उतारने की बात समझाई आज की टीम यात्रा में धर्मपाल यादव कैलाश चंद शर्मिला यादव उर्मिला कुमारी सत्येंद्र गुप्ता महेंद्र यादव नवीन यादव कपिल यादव दिलीप कुमार सहित 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।