November 24, 2024
IMG-20240113-WA0026

स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर शिक्षा विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्षमण डूंगरी, जयपुर में कैरियर डे मनाया गया। प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सुनील जैन 24 क्रिएटिव न्यूज़ के ब्यूरो चीफ
ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कैरियर के बारे में जानकारी दी।

आगंतुक विशिष्ट अथिति डॉ अब्दुल मन्नान सहायक आचार्य ने अपने जीवन के संस्मरण से बच्चों को सकारात्मकता बनाये रखने के बारे में कहा। शिक्षा, रक्षा, न्याय, प्राइवेट सेक्टर, चिकित्सा, राजनीति, तकनीकी क्षेत्र, संगीत, इतिहास, विज्ञान, डेकोरेशन, कुकिंग, सर्विंग, पुस्तकालय, कंप्यूटर, अध्यापन आदि के बारे में शंकर लाल बुटालिया, कुलजीत सिंह, हसीना बानो, सुनीता कुमारी, हंसा कुमारी,डेज़ी तिवारी,किरण टांक, कल्पना शर्मा, एवं अन्य वक्ताओं द्वारा कैरियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। एसडीएमसी सदस्यों ने विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।इस कार्यक्रम में लगभग 100 अभिभावक उपस्थित रहे।महेंद्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य द्वारा स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे बताया। सभी आगंतुको, वक्ताओं, सहभागियों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनिता मीना द्वारा किया गया