November 24, 2024
IMG-20240107-WA0015
  • निम्स हॉस्पिटल के निदेशक डा. पंकज सिंह की अनोखी पहल

चंदवाजी:(महादेव जाट) निम्स हाॅस्पीटल एवं विश्वविद्यालय के निदेशक, डा. पंकज सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. पंकज सिंह ने एक अनूठी पहल करते हुए एक साथ सात सौ से अधिक छात्र-छात्राओं, चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को नमो एप डाउनलोड कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नमो एप के जरिए हर व्यक्ति प्रधानमंत्री से सीधे संवाद कर सकेंगा। उनके साथ विशेष अवसरों पर सेल्फी भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं ऐसे में वे मन की बात, परीक्षा पर चर्चा, एग्जाम वोरियर्स कार्यक्रमों के जरिए सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ सकेंगे और संवाद कर सकेंगे। उन्होंने हर रोज नमो एप को आधा घंटा देने की अपील की।

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सर्वेश्वर शर्मा ने डा. पंकज सिंह के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज के सच्चे हितेषी हैं। लंदन से न्यूरोसर्जरी में महारथ हासिल करने के बाद भी उन्होंने भारत को अपनी कर्मभूमि के रूप में चुना। वे स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।पैरामेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डा. महेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि डा. पंकज सिंह युवा हैं और वे युवाओं कीे पीड़ा से बखूबी परिचित हैं। उन्होंने कहा कि युवा उनका अहसानमंद है और तन-मन-धन से उनके साथ है।

इस दौरान मेडिकल काॅलेज, पैरामेडिकल काॅलेज, डेंटल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, स्कूल ऑफ लाॅ, स्कूल ऑफ होटल मेनेजमेंट, स्कूल ऑफ हयूमेनिटीज के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, स्टाफ आदि ने नमो एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन किया और उसकी विशेषताओं से वाकिफ हुए।