September 22, 2024
  • जयपुर आज से तीन दिन तक हाई अलर्ट पर रहने वाला है।
  • पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अलग-अलग राज्यों के डीजी-आईजी जयपुर में रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 5 जनवरी को जयपुर पहुंचते ही भाजपा कार्यालय आएंगे। वे भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, विधायकों की बैठक लेंगे। इसमें संभाग प्रभारी, सातों मोर्चों के प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल होंगे। पार्टी ने सभी को शाम 4 बजे पहुंचने के लिए संदेश पहुंचा दिया है। बैठक का संभावित समय शाम 5 बजे रखा गया है।

पीएम मोदी का करीब दो घंटे तक यहां रुकने का कार्यक्रम है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव को लेकर बात होगी और उन का फोकस टारगेट-25 (लोकसभा सीट) रहेगा। एक-एक सीट पर भी बात कर सकते हैं। प्रदेश संगठन बुधवार को इस आधार पर भी होमवर्क करता रहा। पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री पार्टी कार्यालय आएंगे। पीएम मोदी जयपुर शहर में 5 से 7 जनवरी तक आयोजित पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन के लिए आ रहे हैं।