- किसी तरह बाइक खरीद कर मेहनत की रोटी कमा रहे हैं तो परिवहन विभाग उन्हें रोक रही है। ऐसे में वे क्या करें?
जयपुर: राजस्थान में काम कर रहे लाखों मोबाइल ऐप आधारित श्रमिकों का प्रतिनिधित्व कर रही राजस्थान ऐप आधारित श्रमिक यूनियन ने राजधानी जयपुर में परिवहन विभाग द्वारा ओला, उबर, रैपिडो, स्विग्गी, जोमैटो में काम कर रहे श्रमिकों पर हो रही चालान और वाहन जब्त करने की कार्यवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
यूनियन के अध्यक्ष धर्मेंद्र वैष्णव ने बताया की परिवहन विभाग द्वारा की जा रही यह कार्यवाही सरासर नाजायज है और इसके खिलाफ परिवहन आयुक्त को यूनियन के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया है।जिसमें विभाग को आगाह किया गया है कि शीघ्र इस कार्रवाई को रोका जाए अन्यथा संगठन आंदोलन करने के लिए तैयार है।
वैष्णव ने बताया की प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार बनने के बाद भी परिवहन मंत्री के नियुक्त नहीं किए जाने से परिवहन विभाग अपनी मनमानी कर रहा है। इसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी को लेनी चाहिए और इस कार्यवाही को रुकवाने में मुख्यमंत्री शर्मा को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।