- युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक करने के लिए निकली है यात्रा : राकेश निहालपुरा एनएसओ प्रदेशाध्यक्ष
बांदीकुई:( रमेश शर्मा) नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में के. टू के. पैदल यात्रा कश्मीर से प्रारंभ होकर जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, भरतपुर होते हुए लगभग 1500 कि.मी. का सफ़र तय करके राजस्थान के जिला दौसा के रेलनगरी व खेलनगरी बांदीकुई मे पहुंची जहाँ रास्ते में पीचूपाड़ा में स्व. राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय बांदीकुई छात्रसंघ अध्यक्ष शीतल कुमारी बैरवा द्वारा डी.जे के साथ आमजन को नशे के विरूद्ध जागरूकता रैली निकाली गई तथा शहर में जगह – जगह स्वागत किया गया तथा दोनों युवा साथियों को दौसा की ओर रवाना किया गया ।
अंबेडकर युवा जन जाग्रति मंडल पंजि. निहालपुरा संरक्षक प्रहलाद कुमार मेहरा ने बताया कि दौसा जिले के हीरालाल महावर व हरियाणा के दीपक कुमार दोनों युवा साथियों द्वारा युवाओं को नशा मुक्त भारत का संदेश देने के उद्देश्य से लगभग 5000 किलोमीटर की यात्रा 90 दिन में पूर्ण करेंगे का लक्ष्य रखा गया है।
एनएसओ ब्लॉक अध्यक्ष सिकराय कैलाश चंद प्रजापति ने बताया कि स्वस्थ युवा – स्वस्थ भारत तथा ड्रग्स फ्री इंडिया – कीटनाशक फ्री इंडिया की थीम लेकर चल रहे दीपक कुमार व हीरालाल महावर का टैंपो यूनियन, प्रियांशु ई-मित्र, भगत सिंह युवा मंडल निलोज, डॉ. भीमराव अंबेडकर अॉपन रोवर क्रू, आदर्श निर्भय गुरू पब्लिक स्कूल, एस जी ब्राइट फ्यूचर स्कूल द्वारा राजस्थानी संस्कृति के साथ साफा एंव माला पहनाकर स्वागत किया तथा मुहिम का हिस्सा बन लगभग 25 किलोमीटर बांदीकुई के युवा साथी उनके साथ पैदल चले तथा आमजन को नशे के कुप्रभावों से जागरूक किया और आगे के सफर के लिए बँधाई व शुभकामनायें दी ।
नशा मुक्त भारत की इस मुहिम की एनएसओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने सभी युवा साथियों को शपथ दिलवाई।
इस दौरान इंद्रजीत प्रभाकर, अनिल डोरिया, अमर गोरला, महेन्द्र मेहरा पाडला, सोनू, एनसीसी कैडेट नेहा कुण्डारा, अजीत खैरपुर, स्काउटर अशोक शर्मा, राष्ट्रपति अवॉर्डी सीताराम गुर्जर, राहुल बैनाड़ा निहालपुरा, रात्रिकालीन हाईक लीडर मोहसिन खांन, विजेन्द्र सैनी भाडेण्डा, अंकित कुमार सैनी, जयसिंह मीना सौरभ बैरवा थला का बास, पूर्व पार्षद महेन्द्र जारवाल, रेखा, विजेन्द्र सैनी ऊनबड़ा, राहुल राज मीना, नितिन कुमार टाटा, दीपक कुमार बैरवा, अरूण कुमार बैरवा, कुलदीप सिंह राजपूत, लक्ष्मीनारायण मीना, अंकित योगी, शैतान, मुनेश मेहरा, प्रधानाचार्य विजय कुमार, उप प्रधानाचार्य राजू लाल बैरवा, जितेन्द्र सोनी, दिनेश जी, राजेंद्र वेद, हेमन्त कुमार, कृष्णा लहरपुरिया, राकेश कुमार बैरवा, विजय कुमार पंडा, गोकुल पीपलकी, दिनेश प्रजापत, विजय पिल्लई और यात्रा सहयोगी मंगलराम महावर सहित सैकड़ों युवा साथी मौजूद रहे |