November 24, 2024
IMG-20231216-WA0009

बांदीकुई: दौसा/रमेश शर्मा

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की स्थापना का वक्त नजदीक आ रहा है. मंदिर निर्माण अपने अंतिम चरण में है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो जाएगी. राम भक्तों को अयोध्या बुलाने के लिए पीले चावल भेजे जा रहे हैं. पीले चावल से भरा एक कलश बाँदीकुई स्थित नृसिंह मंदिर लाये गए.

यहां हिंदूवादी संगठन ने कलश के पहुंचते ही जश्न मनाया गया. कलश में आये पीले चावल और प्रतीकात्मक रूप में मंदिर के चित्र का पूजन आनंद उत्सव की शुरुआत की गई.

रवि शंकर गब्बर ने बताया कि 1 जनवरी से 7 जनवरी तक प्रत्येक हिंदू घर में घर में इस सामग्री का वितरण कर भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी को आमंत्रित किया जाएगा.

एडवोकेट नवीन कुमार ने बताया कि भगवान श्री राम हिंदू समाज के आराध्य हैं और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को दिवाली की तरह उत्सव मनाया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सोहनलाल ने पीले चावलों का पूजन कर प्रारंभ किया.

इस अवसर पर श्याम खंडेलवाल, डाक्टर सुमेश विजय संतोष शर्मा ,बंटी सैनी, मोहित , आशीष आदि उपस्थित रहे।.