राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और मनोनीत उपमुख्यमंत्रियों -दीया कुमारी तथा प्रेम चंद बैरवा- का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित किया जायेगा ।
तीनों पर्यवेक्षकों – राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े – की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में मंगलवार शाम हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री मनोनीत किया गया है। वहीं, विद्याधर नगर की विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद के लिये नामित किया गया है।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार काफी विचार विमर्श के बाद यह तय किया गया है कि फिलहाल तीन नेताओं की ही शपथ होगी। इसके बाद कुछ दिनों के अंतराल में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह अलग से होगा। इस मंत्रिमंडल में बारह से पन्द्रह विधायकों को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, यह मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण मलमास में होगा या जनवरी में इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है।
विधानसभा सत्र की तैयारियां भी शुरू
विधानसभा ने सत्र की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। यह 16 वीं विधानसभा कहलाएगी। पहले सत्र में विधायकों की शपथ होगी, नए विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। विधानसभा का यह सत्र पांच से सात दिन चल सकता है। जनवरी के बाद फरवरी में भी सत्र बुलाया जाएगा। इसी सत्र के दौरान अंतरिम बजट भी पेश किया जा सकता है।