राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, ये आज शाम तक साफ हो जाएगा। मप्र-छत्तीसगढ़ की तरह भाजपा यहां भी चौंकाने वाले नाम का एलान कर सकती है। वहीं, वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने की संभावना लगभग पूरी तरह से खत्म हो गई हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया। वहीं, छत्तीसगढ़ में रविवार को सीएम के नाम की घोषणा की गई थी। मध्यप्रदेश में भाजपा ने ओबीसी समाज से आने वाले मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है, जबकि छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया है। ऐसे में अब राजस्थान में सामान्य वर्ग से मुख्यमंत्री बनने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ चर्चा ये भी है कि भाजपा किसी महिला को प्रदेश की कमान सौंप सकती है।
मुख्यमंत्री पर फैसले को लेकर आज मंगलवार को जयपुर भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी। इसे लेकर पार्टी की ओर से नियुक्ति किए गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय और विनोद तावड़े जयपुर आएंगे। बैठक शाम चार बजे शुरू होगी, इसके बाद सीएम के नाम का एलान किया जाएगा।