जयपुर: शास्त्री नगर थाना इलाके में सोमवार रात समुदाय विशेष के युवकों ने निगम के एक सफाईकर्मी के साथ मारपीट की। गम्भीर घायल में सफाईकर्मी किशन को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन शास्त्री नगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस पर आज सुबह हवामहल से बीजेपी के प्रत्याशी बाल मुकुंद आचार्य शास्त्री नगर थाने पहुंचे और जम कर नारेबाजी की।
जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी भी थाने पहुंचे और कुछ युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
बाल मुकुद आचार्य ने बताया कि किशन के साथ समुदाय विशेष के युवकों के द्वारा मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा लेकिन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। आज सुबह जब उन्हे घटना की जानकारी मिली तो वह थाने पहुंचे और परिवार की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इस दौरान आचार्य ने बालमिकी समाज की झाडू लेकर विरोध जताया।