- भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर दोपहर दो बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए हेड टू हेड मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है.
जीत की रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड से टकराएगी. यह मैच रोहित शर्मा के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस बहुप्रतिक्षित मुकाबले को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. दोनों टीमें इस महामुकाबले के लिए स्टेडियम में कड़ा अभ्यास कर रही हैं. रोहित की अगुआई में टीम इंडिया लगातार 10वां मैच जीतने की ओर देख रही है.
विराट कोहली इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं वहीं रोहित शर्मा 500 से ज्यादा रन जुटा चुके हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप में लगातार 9 मैच जीतकर रिकॉर्ड कायम किया है. रोहित विश्व कप में लगातार 9 मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. भारतीय टीम से विश्व कप ट्रॉफी महज 2 जीत दूर है. कीवी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को सतर्क रहना होगा. इसी कीवी टीम ने 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को हराकर उसके खिताबी सपने को तोड़ा था.