कालीपूजा को लेकर बंगाली समाज के लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। बताते चलें कि रविवार की संध्या लक्ष्मी-गणेश भगवान की पूजा-अर्चना के बाद देर रात को बंगाली समाज द्वारा मां काली की पूजा-अर्चना की गयी। काली पूजा को लेकर जयपुर प्रवासी बंगाली समाज की और से चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार स्थित प्राचीन भौमिया जी महाराज व गोगा जी महाराज की मेड़ी पर सर्वोजननी श्री श्री मां काली माता के स्थान को आकर्षक फूलमालाओं व दूधिया रौशनी से सजाया गया है। जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
सेवादार महाराज श्री जितेंद्र पवार जी ने बताया की शहर के कई स्थानों पर वृहत रूप से मां काली की पूजा होती है। लेकिन शहर के गणगौरी बाजार स्थित प्राचीन भौमिया जी महाराज व गोगा जी महाराज की मेड़ी स्थित काली माता पंडाल में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है।
उन्होंने बताया की यहाँ पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां काली की पूजा-अर्चना की जाती है।
पहले दिन 12 नवंबर को दीपावली की रात्रि पुष्प एवं मंगल घाट प्रतिष्ठा, पुष्पांजलि एवं भोग वितरण का आयोजन किया गया।
इसके बाद 13 नवंबर की शाम बंगाली कलाकारों की ओर से ढाक बजाकर धुनुची नृत्य के साथ भव्य आरती की गयी।
आज 14 नवंबर को मां काली का पूजा अर्चन एवं अन्नकूट प्रशादी कर विसर्जन किया जायेगा।