जयपुर प्रवासी बंगाली समाज की ओर से चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार स्थित प्राचीन भौमिया जी महाराज व गोगा जी महाराज की मेड़ी पर सर्वोजननी श्री श्री मां काली माता की पुष्प एवं मंगल घाट प्रतिष्ठा के साथ सामूहिक आरती की गयी।
पूजा को लेकर पूरे मंदिर को भव्य रूप से सजाने के साथ सुसज्जित पंडाल का निर्माण किया गया हैं।
सेवादार महाराज श्री जितेंद्र पवार जी ने बताया की ऐसे तो साल भर श्रद्धालु पूजा-पाठ करते हैं, लेकिन दीपावली से तीन दिनों तक लगातार महोत्सव के रूप में पूजा की जाती है।
पहले दिन 12 नवंबर को दीपावली की रात्रि पुष्प एवं मंगल घाट प्रतिष्ठा, पुष्पांजलि एवं भोग वितरण का आयोजन किया गया।
इसके बाद 13 नवंबर की शाम बंगाली कलाकारों की ओर से ढाक बजाकर धुनुची नृत्य के साथ भव्य आरती होगी।