प्रवीणलता संस्थान और आवास फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सिद्धि परियोजना के अन्तर्गत अपने दुसरे चरण में आमेर और जमवा रामगढ़ तहसील की 15 ग्रामीण महिलाओं की 15 दिवसीय पर्यावरण अनुकूल एडवांस कार्यशाला का आयोजन जयपुर और आमेर में किया गया l
संस्थान की फाउंडर भारती सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम सिद्धि परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक,सामाजिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से सुदृढ़ एवं आत्मनिर्भर बनाना जिससे यह न केवल अपने गाँव के विकास में योगदान देने लायक़ बन सके बल्कि आने वाले समय में गाँव का नेतृत्व कर सकने में भी सक्षम हो सके l
विभिन्न विषयों से संबंधित
कार्यशालाओं को आमेर और जयपुर के भिन्न भिन्न जगहों पर आयोजित किया गया lकार्यशालाओं में ग्रामीण महिलाओं को उनके हुनर के हिसाब से एडवांस ट्रेनिंग देकर सक्षम बनाने का प्रयास किया गया l ट्रेनिंग के पश्चात यह ग्रामीण महिलाएँ हमारी प्रोग्राम की ग्राम सिद्धि सखी कहलाई जायेंगी l
इन कार्यशालाओं में गोबर से लकड़ी और दीये,आर्गेनिक खेती, ओषधियें और इंडोर पौधों की नर्सरी, लाख से बने चूड़े और चूड़ियाँ, आरी-तारी का काम, लकड़ी के नक़्क़ाशी किए खिलौने और घरेलू साजसज्जा के किए काम आने वाली चीजे,ब्यूटी पार्लर का कोर्स, जुट से बने दरियाँ बैग,चटाई इत्यादि,पेंटिंग और एम्ब्रायडरी,मंगोड़ी पापड़ इत्यादि की ट्रेनिंग दी गई l
कार्यशाला के दौरान ही इन्हें वीमेन एंटरप्रेनियोरशिप और फाइनेंशियल इंक्लूजन की भी ट्रेनिंग दी गई l
आवास फाउंडेशन के सीएसआर हेड मुकेश पुरोहित ने बताया कि यह महिलाएँ ट्रेनिंग लेकर इतनी सक्षम हो गई है कि अब अपना रोज़गार शुरू कर आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बन सकती है l
सभी 15 ग्राम सिद्धि सखियों को अपना रोज़गार शुरू करने के लिए उनकी ज़रूरत के हिसाब से आवास फ़ाउंडेशन द्वारा सीड फंड्स के माध्यम से व्यवसाय शुरू करने का सामान,टूल्स ब्रांडिंग इत्यादि उपहार स्वरूप दिये गये l