September 22, 2024

गढ़तकनेट(नीमकाथाना) ज्ञान चंद

ग्राम की गढतकनेट विद्यापीठ विद्यालय में राजस्थान बीकानेर द्वारा 67वीं मा./उ.मा. विद्यालयी जिला स्तरीय छात्र/छात्रा 14 वर्ष तक के लिए एथेलेटिक्स प्रतियोगता का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमील खान(सीबीईओ प्रतिनिधि) द्वारा उद्घाटन घोषणा पत्र के माध्यम से एथेलिटिक्स खेल प्रतियोगिता का श्रीगणेश किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर चौधरी ने की। मंच पर आसीन विशिष्ठ लोगों में रा.उ.मा.विद्यालय की कार्यवाह प्रधानाचार्या बिरमा कुमारी,लखा राम जी,बनवारी मूंड, भगीरथ माल यादव तथा आस पास से आए विद्यालय के संचालकों सहित ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए 556 खिलाड़ियों ने इस एथेलिटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला स्तरीय छात्र/छात्रा अंडर 14 वर्ष एथेलिटिक्स प्रतियोगिता 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित रहेगी। जिसमे 100, 200 व 400 मीटर दौड़ के साथ साथ 80 मीटर बाधा दौड़,रिले दौड़, ऊंची व लंबी कूद, डिस्क्स थ्रो, तश्तरी फैंक आदि कुल दस प्रकार के इवेंट्स के लिए लगभग 556 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व गढ़तकनेट विद्यापीठ के संयोजक संचालक रमेश कुमार यादव व पर्यवेक्षक सतवीर सिंह यादव(व्याख्याता)अजमेरी सहित विद्यालय के स्टॉफ द्वारा मुख्य अतिथि जमील खान,अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी सहित मंच पर आसीन विशिष्ठ लोगों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत व सत्कार किया गया तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक राजस्थानी लोक गीतों पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। गढ़तकनेट विद्यापीठ विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम अनुशासिय व सुव्यवस्थित रहा।