October 18, 2024
IMG-20230929-WA0008

जयपुर- राजस्थान प्रदेश/ जीप कार टैक्सी एकता यूनियन ने परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला को अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर जयपुर निवास पर मांग पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की परिवहन मंत्री ने विश्वास दिलाया कि आपकी वाजिब मांगों पर विचार कर शीध्र कार्रवाई की जाएगी।

यूनियन के अध्यक्ष हीराराम बिश्नोई ने बताया कि परिवहन मंत्री को टैक्सी वाहनों के लिए स्टैंड की व्यवस्था, राजस्थान सरकार वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए विधेयक पास करें, सभी ड्राइवरों को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा जाए एवं अन्य सभी सरकारी योजना के लाभ मजदूर संबंधी योजनाओं से भी जोड़ा जाए, टैक्सी वाहनों का न्यूनतम किराया तय किया जाए एवं समय-समय पर इसकी विभाग द्वारा समीक्षा की जाए, नए वाहनों का टैक्स पड़ोसी राज्यों की तुलना में किया जाए, टैक्सी सेवाओं को अति आवश्यक सेवा मानकर वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान नहीं किया जाए, 5 सवारी से 12 सवारी तक कमर्शियल वाहनों की फिटनेस का शुल्क कम किया जाए, राजस्थान सरकार ओला उबर की तरह एक सरकारी एप संचालित करें जिससे प्राइवेट कंपनियों के मनमानी बंद हो, मोटर व्हीकल एग्रीकेटर गाइडलाइन आचार संहिता लगने से पहले इंप्लीमेंट करें।

इस अवसर पर यूनियन के संरक्षक श्रीनाथ पाठक, अध्यक्ष हीराराम बिश्नोई, प्रदेश महामंत्री रामगोपाल यादव, संरक्षक कैलाश गुर्जर, संरक्षक जोध सिंह राणा, उपाध्यक्ष सौरभ शाह, महामंत्री नरेंद्र, अजमेर रीजन से पिंटू, अनिल कुमार बोहरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।