September 17, 2024

जयपुर– राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर एसएमएस अस्पताल के जेएमए सभागार में सम्पूर्ण राजस्थान के नर्सेज ने 1 सितम्बर को समिती के पदाधिकारियो की एसीएस स्तर के साथ हुई वार्ता के आदेश जारी नही होने से पूरे राजस्थान की नर्सेज आहत है।

प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह शेखावत, राजेन्द्र सिंह राणा, एवम प्यारे लाल चौधरी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा की 1 सितंबर को जयपुर में 45 दिन से चल रहे आन्दोलन के अनशन को निदेशक राजपत्रित व अराजपत्रित दोनो ने अनशन तुड़वाकर 15 दिन के लिए स्थगित किया था जिसे सरकार के वादा खिलाफी के चलते पूरे राजस्थान से आए सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में 29 सितंबर से एसएमएस के गेट नंबर 3 पर अनशन चालू करेगें व सरकार से वादा निभावो दिवस मनाएंगे।

प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया 2 अक्टूबर को सम्पूर्ण राजस्थान में सभी नर्सेज सामुहिक उपवास रखेंगे और फिर भी मांगें नहीं मानने पर आन्दोलन तेज किया जाएगा ।
आज मीटिंग मे भूदेव धाकड़, पुरषोत्तम कुंबज, पवन मीणा, प्रति रामदेव, रामवीर सोलंकी साहित प्रदेश से सैकड़ो नर्सेज पदाधिकारी रहे उपस्थित रहे।