कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री लालचंद कटारिया मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी वशिष्ठ अतिथि गोपाल मीणा रहे
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र नगर निगम ग्रेटर के पृथ्वीराज नगर मे बीसलपुर पेयजल परियोजना प्रथम पेज का लोकार्पण झोटवाड़ा विधायक कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी वशिष्ठ अतिथि जयपुर ग्रामीण जिला कांग्रेसअध्यक्ष विधायक जमवारामगढ़ गोपाल मीणा रहे ।
पृथ्वीराज नगर को बीसलपुर पेयजल योजना की सौगात बहुत बड़े लंबे समय के बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के अथक प्रयासों से संभव हो पायी जिसके अंतर्गत प्रथम फेज में 563 .93 करोड रुपए की लागत से 1100 कॉलोनीयों के रहवासी लाभान्वित होंगे और दूसरे फेस में करीब 2100 कालोनियां को सीधा लाभ होगा।
कई दशकों से बीसलपुर पानी के लिए तरस रहे क्षेत्र वासियों को बड़े संघर्ष के बाद बीसलपुर का पानी आना हम सभी के लिए गौरव का समय है। लालचंद कटारिया पूर्व सांसद रहते हुए भी पृथ्वीराज नगर वासियों के लिए चलते हुए हाईवे को नीचे से सेंड कोटडा जयपुर ग्रामीण का अंतिम छोर है से लेकर मानसरोवर तक जिसमें झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा आता है अंडरपास का निर्माण करवाया और पृथ्वीराज नगर और वैशाली नगर की सारी सुविधा व क्षेत्र का उन्नत विकास के लिए हर अर्थक प्रयास जनहित में निरंतर किया जा रहे है कटारिया के प्रयासों से ही आज संपूर्ण राजस्थान में झोटवाड़ा विधानसभा विकास में दूसरे नंबर पर है ।
कार्यक्रम में वैशाली नगर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र कायथवाल झोटवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश लांबा झोटवाड़ा पंचायत समिति प्रधान रामनारायण झाझड़ा जोबनेर पंचायत समिति प्रधान शैतान सिंह मेहरडा पूर्व झोटवाड़ा कांग्रेस विधायक प्रत्याशी प्रखर वक्ता डॉ रेखा कटारिया वरिष्ठ कांग्रेसी रामगोपाल कटारिया झोटवाड़ा पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष ओंकार मल लांबा वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष दिलीप सिंह नाथावत पूर्व झोटवाड़ा पंचायत समिति प्रधान वर्तमान हाथोज कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश पिपलोदा बाबूलाल महरिया बोबास कांग्रेस मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुड़ी हिंगोनिया कांग्रेस मंडल अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा धानक्या कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जनसेवक वार्ड नंबर 45 नगर निगम ग्रेटर सुनील घौस्लया धानक्या ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामलाल गोरा झोटवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोपाल दादरवाल पूर्व प्रधान सांगानेर पंचायत समिति कैलाश कुमावत , कालवाड़ सरपंच त्रिवेंद्र सिंह झोटवाड़ा विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विशाल चौधरी वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव मुकेश सिंगड श्रवण कड़वासरा सिरसी सहकारी समिति सदस्य कल्याण निठारवाल वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संगरक्षक , गिरधर पारीक गोविंद कड़वासरा, मदन शर्मा, फुलेरा के कांग्रेस कार्यकर्ता धन्ना लाल ककरालिया, बाबू चोपड़ा , संगठन मंत्री रंजीत सोनी प्रवक्ता अरुण कुमार सचिव सुमित शर्मा , राकेश जाजोरिया कांग्रेस सुरेश यादव , कार्यक्रम में पृथ्वीराज नगर निवासियों सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।