समाजसेवी एवं गौ भक्त कमल मीणा (सिरसी) के द्वारा सिरसी गांव में स्थित श्री लक्ष्मी नाथ जी मंदिर में 21 सितंबर को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा । जिसमें दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण कर धर्म का लाभ उठाएगे। भंडारे का आयोजन सुबह 11:15 बजे से देर रात तक चलेगा।
सिरसी की पहचान में शामिल लक्ष्मीनारायण मंदिर अति प्राचीन बताया जाता है। स्थानीय लोग इसके बाहर लगे शिलालेख का उल्लेख कर इसे 400 साल पुराना बताते हैं। हालांकि पुष्टि के नाम पर बस यही शिलालेख है। इसके आगे कोई प्रमाण नहीं मिल पाता। दावा किया जाता है कि जब पारीक परिवार यहां बसने लगे तो उनके लिए पूजा-अर्चना के लिए कोई मंदिर नहीं था।