November 24, 2024
IMG-20230912-WA0006

करियर काउंसलिंग फेयर में सुनहरे भविष्य हेतु सलाह प्राप्त कर विद्यार्थियों के खिले चेहरे

जयपुर: श्री खाण्डल विप्र कर्मचारी समाज राजस्थान जयपुर द्वारा के पी एस उडान पब्लिक स्कूल विद्याधर नगर में कक्षा 10 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग फेयर का आयोजन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष महेश चोटिया ने बताया कि श्रीखांडल विप्र कर्मचारी समाज विद्यार्थियों के लिए जिला स्तर पर करियर काउंसलिंग फेयर का आयोजन करेगा। इसी क्रम में जयपुर जिला खाण्डल विप्र कर्मचारी समाज के द्वारा आयोजित सर्वप्रथम करियर काउंसलिंग फेयर कार्यक्रम में श्री खाण्डल विप्र समाज के झालाना डूंगरी स्थित हॉस्टल के लगभग 125 बालक बालिकाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में पावन सान्निध्य स्वामी श्री बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज हाथोज धाम, मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी एम शर्मा निर्देशक महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट गवर्नेंस, अध्यक्षता श्री महावीरप्रसाद गोधला प्रमुख सचिव राजस्थान विधानसभा जयपुर, विशिष्ट अतिथि श्री बनवारी लाल चोटिया पूर्व न्यायाधिपति राजस्थान हाईकोर्ट, श्री हरिप्रसाद शर्मा पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान,श्री गजानन्दशर्मा पूर्व आई ए एस एवं विशिष्ट अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार रहे। विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलर के विषय विशेषज्ञों के रूप में प्रोफेसर पवन रिणवां कोटा यूनिवर्सिटी ,ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के डॉक्टर नवीन बणसिया , कोच एफ आई इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मोहित माटोलिया और Er भावना जोशी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नरेश रूंथला,निजी व्यवसायी रामगोपाल गोधला रहे।

बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने विद्यार्थियों को कहां कि वे प्रातःसूर्योदय से पूर्व उठ कर नित्य योग व्यायाम का अभ्यास करें एवं गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है l प्रोफेसर बी एम शर्मा ने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर विस्तृत अध्ययन करने को कहा।

महावीर प्रसाद गोधला ने कहा कि विद्यार्थी को निरन्तर अध्ययन और अभ्यास से सफलता प्राप्त होती है। बनवारी लाल चोटिया ने कहा कि विद्यार्थी को केवल राजकीय नौकरी के भरोसे नही रहना चाहिए अपितु वे निजी क्षेत्र को चुन कर भी सफलता प्राप्त कर सकते है। हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि राजकीय नौकरियां आबादी के मात्र 3% लोगों को ही प्राप्त होती है शेष 97% लोगों को रोजगार निजी क्षेत्र ही प्रदान करता है।

कार्यक्रम का संचालन सरोज शर्मा और संतोष बीलवाल ने किया । राज्यस्तरीय संस्कृत युवप्रतिभा पुरस्कार 2023 से सम्मानित होने पर प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश बढारढ़ा को भी सम्मानित किया गया। जयपुर जिलाध्यक्ष छुट्टन लाल काछवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर योगेश पीपलवा , राम बाबू जोशी, बसन्त शर्मा,हरिओम शर्मा,गिरिराज खाण्डल, मीनू हेमाणी, नीतू गोधला, रामप्रसाद मंगलहारा, उमेश सेवदा ,बी डी चोटिया,केसर देव खाण्डल, सुनिल खाण्डल, कमल किशोर बढारढ़ा, आशीष खाण्डल आदि श्री खांडल विप्र कर्मचारी समाज के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।