November 24, 2024
IMG-20230904-WA0008

डॉ अभिमन्यु सिंह व डॉ दीपिका सिंह ने रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर बढ़ाया उत्साह है

जयपुर (महादेव जाट)जयपुर नगर निगम ग्रेटर के मुकंदपुरा रोड भांकरोटा जयपुर में स्थित आयुष मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दसवां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में डॉक्टर रामपाल ब्लड बैंक 200 फीट बाईपास चित्रकूट द्वारा 87 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। डॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने अपने उद्बोधन में रक्तदाताओं को कहा कि आप रक्तदान करके आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं। रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती है रक्तदान के लिए एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती है।वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अतुल्य होता है।

आयुष हॉस्पिटल की डायरेक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दीपिका सिंह रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की दीजिए मौका अपने खून को किसी के रगों में बहने का यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मो में जिंदा रहने का जो अन्न दे वह अन्नदाता जो धन दे वह धन दाता जो विद्या दे वह विद्यादाता लेकिन जो रक्त दे वह जीवन दाता आयुष हॉस्पिटल में मेडिसिन सोनोग्राफी लैब एक्स-रे ऑपरेशन थिएटर जनरल वार्ड डीलक्स रूम एंबुलेंस सुविधा जनरल व लेप्रोकोपिक सर्जरी स्त्री रोग विशेषज्ञ दंत रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

रक्तदान शिविर में डॉक्टर शशी डॉक्टर रितेश शंकर सेन विष्णु शर्मा दिनेश सुनील बबलू मीणा बाबूलाल चौधरी मुकेश बलवीर दिलीप अजय जयप्रकाश स्योजी राम रामनिवास रवि ललित मनभर विमल राजकंवर विशाखा नीतू सीता सहित रक्तदाता उपस्थित रहे डॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने सभी रक्तदातों का आभार प्रकट किया।