जयपुर- श्रीलंका मे आयोजित साउथ ऐशियन यूथ गेम वर्ष 2023 के गोल्ड मैडल विजेता हिम्मत सिह राठौड़ और अंजू चौधरी के सम्म्मान मे स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम के सानिध्य में वाहन रैली निकालकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रधान रामनरयाण जी जाजडा, सरपंच रामकरन जी कुड़ी,आदि गणमान्य लोगो के साथ ग्रामवासियों ने वाहन रैली निकाल कर सभा का आयोजन कर स्वर्ण पदक विजेताओं को सम्मानित किया।
हिम्मत सिंह ने जित-कुन्डु मे स्वर्ण पदक ,अंजू चौधरी ने 1500 मीटर खेल मे स्वर्ण पदक हासिल कर जयपुर के साथ साथ भारत का नाम रोशन किया है। समस्त ग्राम वासियों ने टीम तिरंगा के कमांडो हिम्मत सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि आपके द्वारा खेलो मे भाग लेने के साथ साथ बहुत से बच्चो को सेना मे भर्ती होने की निशुल्क ट्रेनिंग देने का काम सराहनीय है।
टीम तिरंगा ने सर्वसमाज के बहुत से बच्चो को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय खेलो मे प्रशिक्षण देकर उनका भविष्य बनाया है। टीम तिरंगा से शेर सिंह सिगोद, शक्ति सिंह बाबरा, श्रवण सिंह गोगामेड़ी, हिम्मत सिंह छापोली , आदि ने कहा कि सभी लोगो अपनी अपनी बेटियों को पढाई के साथ साथ खेलो मे आगे लाने के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए।
इस मौके पर बाबुलाल, कान्हा राम, लालाराम,ईश्वर हरितवाल,सीताराम, मुकेश महरिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।