जयपुर: जिनका दुनिया में कोई नहीं कभी-कभी उनके लिए गैर भी अपने बन जाते हैं। रक्षाबंधन पर जयपुर शहर के पार्षद ने ऐसी ही मिसाल पेश की। उन्होंने अनाथालयों एवं झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंचकर न केवल कन्याओं एवं महिलाओ से राखी बंधवाई बल्कि उन्हें उपहार भी दिए।
नगर निगम जयपुर हरिटेज वार्ड नं.34 पार्षद सुभाष व्यास ने बुधवार को अनाथालयों एवं झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। यहां रहने वाली लड़कियों से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार स्वरूप मिठाई एवं तोफहे भेंट किए।
पार्षद सुभाष व्यास ने कहा कि देश में रक्षाबंधन रिश्ते जोड़ने का पर्व है। उन्होंने समाज को एकता का संदेश देने की कोशिश की है।
पार्षद सुभाष व्यास ने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति में बेटियों के समाज और देश में महत्व को रेखांकित करता है।
रक्षा-बंधन का दिन हमें अपनी बहनों के साथ-साथ प्रदेश और देश की सभी बहनों की सुरक्षा और सम्मान का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है।