September 20, 2024

जयपुर -( डॉ . अमर सिंह धाकड़ ) बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वान समारोह संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. बी.डी. कल्ला ( शिक्षा मंत्री ) , राजकुमार शर्मा (विधायक ) ,राजस्थान संस्कृत अकादमी अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर , त्रिवेणी धाम के खोजी विद्याचार्य श्री राम रिछपाल दास जी महाराज व जगतगुरु रामानुजाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रामसेवक दुबे थे ।

राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वान समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे डॉ. बी डी . कल्ला ने कहा कि राज्य में 2 लाख से अधिक विद्यार्थी संस्कृत भाषा में अध्ययनरत्न है और कहा राज्य सरकार संस्कृत भाषा के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबंध है । इस वर्ष 20 नए संस्कृत महाविद्यालय खोले हैं । जिसमें युवाओं को संस्कृत भाषा में उच्च शिक्षा ग्रहण करने और रोजगार प्राप्त करने के अवसर मिले हैं।

सम्मान चयनित विद्वान पं. सांवर मल शर्मा को एक लाख रुपए पुरस्कार राशि और संस्कृत साधन सम्मान के लिए डॉ. दीरघ रामस्नेह व डा. गजानंद मिश्र को 51 _51 हजार रुपए की राशि के पुरस्कार दिए। संस्कृत विद्त्सम्मान के लिए डा. विशंभर दयाल जोशी ,डॉ . शीतल चंद जैन , प्रोफेसर भगवती सुदेश, कौशल दत्त शर्मा , पं . गौरी शंकर शर्मा , डॉ. देवेंद्र चतुर्वेदी को 31– 31000 राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया। संस्कृत 12 युवा प्रतिभा विद्वानो को 21 — 21000 रुपए महेश कुमार शर्मा आदि तथा मंत्रालयिका सेवा सम्मान से तीन कार्मिकों को 11-11000 रुपए पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किया।

विशिष्ट सेवा सम्मान में तीन विद्वानों और भामाशाह प्रेरक सम्मान से एक व्यक्ति को पुरस्कृत किया गया। समारोह में राज्य के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा में अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। साथ ही सर्वाधिक नामांकरण एवं सर्वाधिक नवीन प्रवेश वाली प्रशस्तिक योग्य संस्थाओं का सम्मान किया गया।समारोह में सभी का स्वागत व अभिनंदन किया ।