September 22, 2024

जयपुर: घोषणा पत्र के वादे निभाओ दिवस के तहत प्रदेश भर में आज 28 अगस्त को जिला कलेक्टर कार्यालयो पर विरोध प्रदर्शन कर 05 सितंबर से अनिशितकालीन हड़ताल का नोटिस देंगे नर्सेज, साथ ही प्रदेश भर के सभी चिकत्सा संस्थानों में प्रातः 08 बजे से दस बजे तक आम हड़ताल पर जाने तक प्रति दिन गेट मीटिंग एवम् विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी, राजेंद्र राणा, नरेंद्र सिंह शेखावत,भूदेव धाकड़ ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि आज 41 दिन के धरने एवम् नर्सेज की महारैली के बाद भी राज्य सरकार नर्सेज की मांगों की उपेक्षा कर रही है जिससे दिन प्रति दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

संयुक्त समिति के प्रदेश संयोजक पुरषोत्तम कुम्भज एवम् प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया कि जयपुर में जिला कलेक्टर कार्यलय पर 02 बजे प्रदर्शन कर हड़ताल का नोटिस दिया जाएगा, जयपुर में आज सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रतन झाझडिया एवम् जिला संयोजक महिपाल सामोता के नेतृत्व में नर्सेज क्रमिक अनशन पर बैठे।

आज सोमवार को सोम सिंह मीणा,मनोज दूबी एवम् सरोज यादव के नेतृत्व में नर्सेज क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।