एसएमएस के मुख्य द्वार पर धरना 36 वें दिन और सुबह 8 बजे से 10 बजे तक द्वारा सभा का अयोजन
जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान में 25 अगस्त को जयपुर में होने वाली नर्सेज महा रैली में सम्मिलित होने हेतु नर्सेज में भारी जोश सभी नर्सेज हस्ताक्षर अभियान में ले रहे बढ़-चढ़कर भाग ।
प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया की एसएमएस हॉस्पिटल की द्वार सभा में प्रतिदिन नर्सेज का जोश बढ़ता जा रहा है तथा सक्षम स्तर पर कोई भी वार्ता नही होने से व सरकार की उदासीनता के प्रति नर्सेज में भारी आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।
एसएमएस हॉस्पिटल में आज गेट मीटिंग को सोम सिंह मीना, पवन बाजिया, निर्मला मीना, जेपी कासवां , नरेंद्र गर्ग , सुनिल शर्मा ने सम्बोधित किया।
प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी, राजेंद्र सिंह राना, नरेन्द्र सिंह शेखावत, पवन मीणा ने बताया की 25 अगस्त को हजारों की संख्या में नर्सेज रैली में सम्मिलित होकर सरकार का नर्सेज की 11 सूत्री मांगो के समर्थन में रैली निकलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबंधित सभी चिकित्सालय जेके लॉन, महिला चिकित्सालय, जनाना अस्पताल, स्वसन रोग संस्थान, कांवटिया चिकित्सालय, दंत चिकित्सालय, गणगौरी चिकित्सालय ,मनोरोग चिकित्सालय, जयपुरिया चिकित्सालय, स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट सहित सभी चिकित्सालय में हजारों नर्सेज सुबह 8 बजे से 10 बजे तक गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शित कर रही हैं।
एसएमएस में धरने में शिव राम यादव, संजय चौधरी, मोरध्वज, सुशील शारस्वत, केके यादव, मनोज डूबी, सुबिता कुमारी , अनुपमा सैनी, अनिता सैनी, भगवती, कविता, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।