November 24, 2024
IMG-20230813-WA0006

एसएमएस के मुख्य द्वार पर 27 वें दिन भी रहा धरना जारी

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 27 वें दिन संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर 27 वें दिन धरना जारी रहा।

जिला संयोजक अनेश सैनी ने बताया 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संपूर्ण राजस्थान में नर्सेज धरना स्थल पर कैंडल मार्च निकालेेंगे एवं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सुबह 11 बजे धरना स्थल पर ध्वजारोहण करेंगे।

गोविंद सहाय शर्मा केके यादव ने बताया की एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संलग्न सभी चिकित्सालय में 16 अगस्त से 25 अगस्त तक लगातर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक नर्सेज गेट मीटिंग कर 2 घंटे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

प्रदेश संयोजक प्यारेलाल चौधरी राजेंद्र सिंह राणा नरेंद्र सिंह शेखावत पुरुषोत्तम कुंबज पवन मीणा ने संयुक्त बयान जारी कर नर्सेज में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए राजस्थान सरकार से अपील की है कि अति शीघ्र मांगों पर वार्ता कर आदेश जारी करावे नही तो 25 अगस्त को संपूर्ण राजस्थान की नर्सेज जयपुर में कुच करेंगे धरने में रतन लाल झाझडिया, असफाक नकवी, महावीर मीना, राजेंद्र मीना, सुनील कुमार शर्मा, बहादुर शर्मा, रेखा बुंदेला, अब्दुल रब नकवी, सुनिल पत्रिया, अनील कुमार, जय प्रकाश शर्मा, सीता राम कजला, दिगम्बर सिंह,देवानंद बड़सरा आदि सकडो नर्सेज धरने पर बैठे।