जयपुर ( डॉ. अमर सिंह धाकड़ )
झोटवाड़ा की ग्राम पंचायत निवारू में मैन रोड पर कई दिनों पहले में सिविल लाइन अवरुद्ध हो गई थी । इसका कार्य कई दिनों से धीरे-धीरे चल रहा है परंतु आज ग्राम वासी और व्यापारियों का सब्र टूट गया । जब उन्होंने देखा कि सिविल लाइन का कार्य बंद पड़ा हुआ है । इसको देखकर व्यापारी और स्थाई ग्राम निवासी एकत्रित होकर प्रदर्शन किया ।
मौके पर ग्राम पंचायत निवारू के सरपंच सुरेंद्र शर्मा भी थे। क्षेत्रीय निवारू रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष रतन लाल शर्मा ने फोन पर जेडीए के अधिकारी से बातचीत की। उन्होंने फोन पर अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र कार्य नहीं होने पर व्यापारी उग्र प्रदर्शन करेंगें ।
सीविर लाइन के विरुद्ध होने से आसपास की कॉलोनियों में गंदा पानी भरने से कॉलोनी वासियों को गंदे पानी से बदबू आ रही है और बीमारी फैलने का भी डर सता रहा है। मैन रोड होने के कारण यातायात व्यवस्था भी खराब हो रही है।