दौसा-(रमेश चंद शर्मा)
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् मेरी माटी मेरा देश अर्थात् माटी को नमन् वीरों का वंदन कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र दौसा के जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया के निर्देशानुसार आयोजित किया गया |
ब्लॉक ऑफिसर नेहरू युवा केन्द्र दौसा राकेश कुमार मेहरा ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों में शिलालेख, 75 पौधें से निर्मित अमृत वाटिका एंव हर ग्राम पंचायत पर एक कलश जिसमें जहाँ पौधे रोपित किये गये है वहाँ की मिट्टी कलश में डाली गई जो कि ब्लॉक स्तर पर आएगा, सभी 21 ग्राम पंचायतों के कलश से थोड़ी थोड़ी मिट्टी से ब्लॉक बैजुपाड़ा का एक कलश तैयार किया जाएगा जिसे एन.वाई.के ब्लॉक प्रतिनिधि जिले पर लेकर जाएगा और फिर इसी तरह पूरे ब्लॉक से 7500 कलश दिल्ली लाए जाएंगे एंव प्रत्येक पंचायत स्तर पर वीर, शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारे देश के वीरों के लिए हमारे मन में गौरव होना चाहिए, शहीदों की वीरता का सम्मान करने के लिए ही आज पूरे देश में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिवों द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी- कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों सहित मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया। उसके बाद सचिवों द्वारा पंच प्रण शपथ लेते हुये सभी को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान गोलाड़ा में ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार सैनी, सरपंच सीमा सैनी, रानी लक्ष्मीबाई महिला मंडल गोलाड़ा अध्यक्ष ममता कुमारी सैनी, सरपंच भागंती देवी मीना निहालपुरा, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, नये सचिव करण, अंबेडकर युवा जन जागृति मंडल निहालपुरा संरक्षक अशोक मेहरा, सदस्य विजेन्द्र मेहरा, अजय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।