जयपुर:-
राजस्थान की अग्रणी प्रवीणलता संस्थान ने आमेर स्थित अपने तितली कौशल विकास शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ इगोंन झेंडर के सहयोग से किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमेर,कुकस,कुंडा,अचरोल,पीली की तलाई और आस-पास के क्षेत्र की जरुरतमंद महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सिलाई, कंप्यूटर,हस्तकला,मेहंदी और ब्यूटी पार्लर का कोर्स करवा कर उन्हे स्व रोजगार हेतु प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर बनाना है।
केद्र का विधिवत शुभारम्भ लहरिया उत्सव के साथ किया गया lकार्यक्रम मे प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ भी पेश की गई।
संस्थान की चेयरपर्सन भारती सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र मे आगामी मार्च तक 15 से 50 साल तक की करीब 1200 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
उन्होने बताया तितली केंद्र मे सुबह से शाम तक पाँच-पाँच बैचों के माध्यम से तीन-तीन महीने के कोर्स करवाये जा रहे है ।केंद्र पर समय-समय पर महिलाओं के सामाजिक, मानसिक और आर्थिक उत्थान के लिए लाइफ स्किल्स,सॉफ्ट स्किल्स और वित्तीय शिक्षा की कार्यशालाओं का आयोजन भी होता रहता है ।आने वाले समय मे ज़रूरत के हिसाब से इन्हीं कोर्स के एडवांस कोर्से भी करवाए जाएंगे।
तितली कार्यक्रम के माध्य्यम से संस्थान अभी तक 100 से अधिक महिलाओं को रोज़गार उपलब्ध करवा चुका है और आमेर केंद्र के पहले बेच मे 350 से ज्यादा महिलायें पिछले 2 महीने से प्रशिक्षण ले रही है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एडवोकेट रविंद्र यादव भी उपस्थित रहे l
ग़ौरतलब है कि अभी तक इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से क़रीब 2500 से ज़्यादा ग्रामीण तबके की महिलाएँ प्रशिक्षित हो चुकी है और 100 से ज़्यादा महिलाओं ने अपना काम शुरू भी कर दिया है साथ ही संस्था के माध्यम से समय समय पर उन्हें जॉब वर्क भी दिया जाता रहा है l