जयपुर में विराटनगर ब्लॉक के नर्सिंग कर्मी धरने पर बैठे, कोटपुतली ब्लॉक के नर्सिंग कर्मियों ने किया कार्यबहिष्कार,
राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 19 वें दिन संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर 19 वें दिन धरना जारी रहा।
जयपुर में धरने पर आज विराटनगर ब्लॉक के नर्सेज जिला संयोजक तुलसी राम जांगिड़ एवम् ब्लॉक संयोजक रमेश चंद गुर्जर के नेतृत्व में राजवीर,दीवान चन्द, अशोक, अर्जुन, महेश,ओमप्रकाश आदि नर्सिंग कर्मी धरने पर बैठे।
यह जानकारी देते हुए जिला संयोजक अनेश सैनी ,महिपाल सामोता,जेपी कस्बा, ने बताया कि आंदोलन को तेज करने हेतु 10 अगस्त को जयपुर में स्वास्थ्य भवन पर जयपुर जिला के नर्सेज द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा,अन्य जिलों में जिला मुख्यालयों पर रैली निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किए जायेंगे।
धरनार्थियों को नर्सेज नरेन्द्र सिंह शेखावत,भूदेव धाकड़, के के यादव,शिवराम यादव, राजेंद्र मीना, रतन लाल झाझडिया रमेश सैनी एवम् शुगर सिंह ने संबोधित किया।