जयपुर में एसएमएस के गेट नंबर 3 पर बांगड परिसर एसएमएस के नर्सेज ने 14 वे दिन दिया धरना
जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 14 वें दिन भी संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर धरना जारी रहा।
यह जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के जयपुर जिला संयोजक अनेश सैनी, महीपाल सामोता, जेपी कसवां ने बताया कि 14 दिन से सभी जिला मुख्यालयों पर नर्सेज ध्यानाकर्षण धरना दे रही हैं संपूर्ण राजस्थान में आज 1 अगस्त को एसएमएस हॉस्पिटल के सभी नर्सेज 8 से 10 बजे तक गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन करेंगे तथा आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाएंगे।
बांगड परिसर एसएमएस चिकित्सालय से रामवीर सोलंकी, नीरज अग्रवाल, वीपी सिंह, दिगंबर दुवेश, मधु मंगल गुप्ता, वीरेंद्र कुमार शर्मा, समोल कुमारी, विक्रम सैनी, देवेन्द्र गुप्ता, लाइक हसन, श्रवण जांगिड़, सपना, सहित काफी संख्या में नर्सिंग कर्मचारी धरने में उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज़