जयपुर- वाल्मीकी समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन विद्याधर नगर जयपुर में आयोजित किया जाएगा जिसके पोस्टर का विमोचन स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज के कर कमलो द्वारा किया गया।
विवाह सम्मेलन के प्रवक्ता ने बताया की 28 अक्टूबर 23 को शरद पूर्णिमा महर्षि वाल्मीकि जयंती महापर्व के उपलक्ष पर वाल्मीकि वेलफेयर संस्था व जयपुर शहर वाल्मीकि पंच कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर राघवेन्द्र युवराज जी, स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ( हाथोज धाम ), विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी, जनसेवक विद्याधर नगर विष्णु प्रताप सिंह ने 1 लाख 11 हजार रुपए सामूहिक विवाह सम्मेलन मे देने की घोषणा की,जयपुर शहर वाल्मीकि पंच कमेटी अध्यक्ष मनोज चावरिया ( कार्यक्रम संयोजक ), लाल दास बिवाल (कार्यक्रम अध्यक्ष) ,वाल्मीकी समाज के सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित रहे।
जयपुर शहर वाल्मीकि पंच कमेटी व वाल्मीकी वेलफेयर संस्था की कोर कमेटी टीम नारायण नगर निवासियों की तरफ से आए हुए सभी अथितियो का सह सादर अभिवादन किया गया व सभी ने संकल्प लिया की वाल्मीकि समाज को मजबूत और शिक्षित ,एकजुट और फिजूल खर्च से समाज को कर्जमुक्त करेगी , प्रोग्राम की संपूर्ण जिम्मेदारी संभालने की आगामी वाल्मीकि समाज के सभी जिम्मेदारी समाज सेवी सम्मानित व्यक्तियों ने निभाने का प्रण लिया।