जयपुर- मणिपुर में हो रही हिंसा महिलाओं के साथ किए जा रहे अत्याचार और दुष्कर्म के विरोध में जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा मणिपुर में हिंसा बंद करने, केंद्र सरकार द्वारा सख्त कदम उठाने, मणिपुर हिंसा में मारे गए और बेघर हुए लोगों का पुनर्वास करने की मांग को लेकर आज दिनांक 22 जुलाई शनिवार शाम 7 बजे अंबेडकर सर्किल (हाई कोर्ट के पास) से अमर उद्यान ज्योति तक कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी श्रीमती अमृता धवन, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर शहर जिला अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी, विधायक अमीन कागज़ी, विधायक रफीक खान, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव, जनसेवक बगरू विधानसभा बलविंदर सिंह सहित जयपुर के आठों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक एवं विधायक प्रत्याशी और समस्त जयपुर शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता है।
पीसीसी सदस्य, पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष एवं कांग्रेस के अग्रिम संगठन महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित जयपुर शहर के ढाई सौ वार्डों के कार्यकर्ता शामिल हुए।