November 23, 2024
IMG-20230721-WA0039

जयपुर में श्वसन रोग चिकित्सालय के नर्सेज ने दिया धरना
शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर हुआ सुंदर काण्ड का पाठ

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतीय आह्वान पर वेतन विसंगति दूर करने, वर्तमान परिपेक्ष्य मे कैडर रिव्यू करने, ठेका प्रथा भर्ती पर रोक लगाने , नर्सिंग ट्यूटर एएनएम पदनाम परिर्वतन करने, स्वतन्त्र निदेशालय की स्थापना, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्रीय मांगो को लेकर चौथे दिन संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर धरना जारी रहा।
यह जानकारी देते हुए
संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक पुरुषोत्तम कुम्भज प्रदेश सह सयोजक मनोज दुब्बी
जिला संयोजक जे पी कस्वा, ने बताया कि शुक्रवार को श्वसन रोग चिकित्सालय के नर्सेज ने पवन कुमार सैन एवम तारावती जाखड़ के नेतृत्व में धरना दिया जिसमे महेन्द्र पाल कुमावत, रामधन यादव, महेन्द्र चौधरी, इंदिरा डांगी, ब्रह्मा कुमारी, गोविंद मीना, मोहम्मद सिराज, विष्णु गुप्ता, सुभाष जांगिड़, शिवपाल, अंजू मीना इत्यादि साथ बड़ी संख्या में नर्सेज ने धरना दिया। धरना देने वाले नर्सेज ने जागो गहलोत सरकार नर्सेज ने मांग उठाई चेतावनी गीत सुनाकर अपनी मांगो को संगीतमय रुप से प्रस्तुत किया। कल जनाना चिकित्सालय के नर्सेज धरने का नेतृत्व करेंगे एवम दोपहर 12 बजे से सुंदर काण्ड का पाठ करके सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करेगें। वही दूसरी ओर आज प्रदेश संघर्ष समिति पदाधिकारियों के प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी, भूदेव धाकड, पवन मीणा अनेश सैनी के नेतृत्व में कोटा के धरने को एवम दौसा जिले के धरने को प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सिंह राना, प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने संबोधित करते हुए आर पार के आंदोलन की शपथ दिलवाई ।
सादर प्रकाशनार्थ,
पुरुषोत्तम कुम्भज
प्रदेश संयोजक
मनोज दुब्बी
प्रदेश सह सयोजक
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति