September 23, 2024

स्वाभिमान यात्रा द्वारा घर घर जाकर लोगों को दे रहें हैं सरकारी योजनाओं की जानकारी

अजीतगढ़:(ज्ञान चन्द) – सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमसिह शेखावत के नेतृत्व में आयोजित की जा रही श्रीमाधोपुर स्वाभिमान यात्रा अजीतगढ़ के आसपास के गांव में जाकर राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना ,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना ,मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना ,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के बारे में बता कर आम जनों को सभी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया ।

योजनाओं से जुड़ी संबंधित जानकारी के पंपलेट वितरित करते हुए यात्रा कुंडाला ,जेतपुरा ,लादी का बास ,मोकलवास, सबलपुरा शेखावतान् ,मानगढ़ जुगराजपुरा पहुंचीं ,जहां पर ग्रामीणों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण और साफा पहना कर सभी यात्रियों का स्वागत किया।

दोपहर विश्राम के पश्चात संपूर्ण अजीतगढ़ शहर में लोगों से मिलकर योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया व नुक्कड़ नाटकों व सामूहिक गानों के द्वारा सेवादल के सिपाहियों ने योजनाओं की जानकारी दी।

यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के साथ हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।कल यात्रा दिवराला,लिसाडियां,मूंडरू,अरणियां,महरोली व आसपास के गांव ढाणियों में पहुचेगीं।