September 23, 2024

बिजयनगर:(अनिल सेन)
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान में चल रहे नई सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के तहत आज मसूदा विधानसभा की बैठक विजयनगर की होटल एंड चंद्र पैलेस में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष श्री देवी शंकर जी भूतड़ा ने आह्वान किया कि राजस्थान में चल रही कांग्रेस की जनविरोधी सरकार के भ्रष्टाचार के कारनामों को आम जनता तक ले जाना तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़, पेपर लीक रेट में चीट किसानों को कर्ज माफी का धोखा देकर सत्ता में आई कांग्रेस के खिलाफ चल रहे प्रदेश में अभी आंदोलन को प्रभावशाली बनाना तथा सरकार के काले कारनामों को आम जनता तक ले जाना तथा कांग्रेस के फेल कार्ड को घर घर तक पहुंचाना आमजन में जन जागरण पैदा कर इस राजस्थान की गूंगी बेरी और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

संपूर्ण विधानसभा के मंडल स्तर तक कार्यक्रम तय किए गए , बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मसूदा विधानसभा में कार्य करने तथा भाजपा के कमल को खिलाने का काम करने हेतु सभी भेदभाव छोड़कर एकजुट एकराय एक मन होकर काम करने का आह्वान किया।

विधानसभा संयोजक सुभाष वर्मा ने कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कार्य करने हेतु जिम्मेवारीया देते हुए एक समिति का निर्माण किया जो सभी कार्यक्रमों का विधानसभा में संचालन करेगी।

विधानसभा समन्वयक वीरेंद्र सिंह कानावत ने अपने संबोधन में अपना बूथ मजबूत के कार्य को करने हेतु कार्यकर्ताओं को आवान किया वह बूथ जीता तो चुनाव जीता का नारा देकर कार्य को करने की प्रेरणा दी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवर लाल बुला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश कवर राठौड जिला कोषाध्यक्ष आशीष साण्ड भिनाय प्रधान संपत राज लोढा कैलाश लंबा विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष दाऊराम शर्मा हंसराज गुर्जर प्रभु लाल चौधरी योगेंद्र सिंह राठौड़ जगदीश सिंह रावत तथा सभी मोर्चा व प्रकोष्ठों के मंडल अध्यक्ष पार्टी के महामंत्री वह सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैकड़ों कि संख्या में उपस्थित रहे तथा राजस्थान की गूंगी बेरी कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

बैठक का समापन बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम के स्टीकर का विमोचन कर किया गया ।

बैठक में जगवीर सिंह राठौड़ हरि सिंह राठौड़ गुमान सिंह राठौड़ नैनो सिंह रावत भीम सिंह रावत हितेश मेवाड़ा बसंत भंडारी कैलाश चौधरी सुरेश जांगिड़ रामराज जांगिड़ टीकम मेघवंशी मनोज जैथलिया ब्रजराज सिंह ओम प्रकाश पांडे जितेंद्र सिंह अनिल ट्रेलर ऋषि दोसाया दीपक तिवारी विष्णु शर्मा लादू सिंह राठौड़ महेंद्र सिंह पवार चित्रा जी टेलर व अन्य महिला मोर्चा की बहनों ने बैठक में हिस्सा लिया।