September 23, 2024

बिजयनगर:(अनील सैन)
लायंस क्लब बिजयनगर द्वारा वर्ष के अंतिम दिन 30 जून शुक्रवार 2023 को विभिन्न सेवा कार्य करते हुए उत्सव की धमाल विदाई के साथ कार्यक्रम होटल फ्रेंड्स में आयोजित कर निवर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट लायन नवीन कुमार सोनी ,क्लब की प्रथम महिला दीपिका सोनी निवर्तमान कोषाध्यक्ष दीपमाला विजय छिपा सचिव शकुंतला विमल कोठारी को वर्षभर सेवा कार्य करते हुए 1951 सेवा गतिविधियों को संचालित करने पर सफलतम कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए कार्यकाल पूर्ण होने पर माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर शाल ओढ़ाकर फूलों की पुष्प वर्षा कर सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से विदाई दी गईं।

आयोजित कार्यक्रम में लॉयन सदस्यों द्वारा वर्ष भर में आये सभी उत्सवों की थीम पर कार्यक्रम आयोजित कर लायन वर्ष के अंतिम दिन एक लायस जल मंदिर का शुभारंभ कर व संसार के सबसे छोटे प्राणी के भोजन व्यवस्था हेतु चींटी शाला का शुभारंभ कर सेवा कार्य करते हुए ऐतिहासिक एवं सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दे कर विदाई दी गईं कार्यक्रम में ही वर्ष भर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले लॉयन सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष एडवोकेट लायन नवीन कुमार सोनी ने बताया कि क्लब द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को निशुल्क भोजन वितरण कर उनके आवास की व्यवस्था 365 दिन क्लब द्वारा की गई प्रतिदिन पक्षी शाला में पक्षियों को दाना गौशालाओं में गायों को चारा शुगर और बीपी शिविर प्रतिदिन आयोजन स्थाई जल मंदिरों का प्रतिदिन संचालन सहित विभिन्न स्कूलों में बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण कर आवश्यकतानुसार संसाधन उपलब्ध कराकर खेल किट वितरण कर तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान की प्रेरणा दी गई ।बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया।

नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाए गए नेत्र शिविरों का आयोजन किया गया मल्टी स्पेशलिस्ट शिविर सहित विभिन्न चिकित्सा शिविरों का आयोजन रक्तदान शिविर का आयोजन बच्चों के जन्म से लेकर मृत्यु के बीच मे होने वाले समस्त सेवा कार्य क्लब द्वारा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भी सेवा कार्य किए गये विदेशी की धरती पर भी क्लब सदस्यों द्वारा सेवा कार्य किए गए।

इस प्रकार पूरे वर्ष भर में क्लब द्वारा 1951 विभिन्न सेवा गतिविधियों का कुशलता पूर्वक 365 दिन में संचालन किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन एडवोकेट विजय अरोड़ा ने किया कार्यक्रम में अध्यक्ष लॉयन दीपिका नवीन कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष दीपमाला विजय छिपा, अंशु सुधीर गोयल, जीएल यादव, चिरंजीलाल नवाल , एडवोकेट धीरज मालवीय, राजेश गट्टानी, स्नेहा राजेश तोषनीवाल कृष्णा राज कुमार बिंदल, संध्या अशोक कुमाट, प्रतिभा अमित उपाध्याय, उमा अशोक सोनी , कमलेश देवी लाल सोनी, राधे गोपाल खंडेलवाल, रेणु विश्वनाथ पाराशर, इशिका सुरेंद्र आसवनी, रजनी निर्मल जैन, ललिता महेंद्र सोलंकी, स्नेहा मुकेश पंडवार, उत्तमचंद बंट , विमल चंद बंट
आशा नरेंद्र सोनी, स्वाति विजय अरोड़ा, डॉ एसएस अग्रवाल, आभा हेमंत अग्रवाल, प्रीति संदेश राठी ,शांति महावीर टेलर, उमा अनिल आचार्य ,सरोज इंदर सधानानी सहित बड़ी संख्या में क्लब सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।