रियांबड़ी: आलनियावास रियांबड़ी उपखंड के तहसील परिसर में शुक्रवार को बजरी लीज होल्डर मेघराजसिंह एंड कंपनी के द्वारा पर्यावरण स्वीकृति की अनुपालन के तहत चलाए गए पौधारोपण अभियान के अंतर्गत रियांबड़ी उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा व बजरी एलओआई प्रतिनिधि मगन चौधरी तहसील प्रभारी प्रहलादसिंह राठौड़ सूरजकरण चौधरी के हाथों वृक्षारोपण किया।
कंपनी के तहसील प्रभारी राठौड़ ने बताया कि मनुष्य का प्रकृति से अटूट संबंध होने के साथ पशु पक्षियों का जीवन भी पर्यावरण पर निर्भर है।
पेड़ लगाने से शुद्ध वातावरण मिलने के साथ वृक्षों से हमें कई प्रकार की जड़ी बूटियां मिलती है। जिससे कई प्रकार की औषधियां प्राप्त होती है। प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रशासन के साथ आमजन को भी इस अभियान में अपनी भागीदारी निभानी होगी। पर्यावरण मंत्रालय के दिशा निर्देशों की अनुपालन को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों रियांबड़ी उपखंड क्षेत्र में लूनी नदी के आसपास सभी गांवो में वृक्षारोपण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान दीपक सिंह राजवीरसिंह बिजनेस ठाकुर गोविंदसिंह अजयसिंह राजेश सहित कई लोग मौजूद थे।
तहलका डॉट न्यूज़ (पवन कुमार सागर) रिया बड़ी, नागौर