November 24, 2024
IMG_20230624_200109

जयपुर- जनसेवक बगरू विधानसभा बाबूलाल खरेटिया का 24 जून को जन्मदिवस था वह प्रातः झारखंड महादेव मंदिर में पूजन अर्चन कर गौ माता को हरा चारा एवं पक्षियों को दाना खिलाकर मनाया एवं बड़, पीपल, बेलपत्र, के वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

तत्पश्चात जेकेएस आर्किटेक्ट्स कार्यालय पहुंचे वहां पर एमडी राज जांगिड़, हर्षा सोनी, महेंद्र चौधरी, प्रेम चौधरी, मुकेश चौधरी, हीर मीणा, देवेंद्र सिंह, पवन कुमावत, रितेश जांगिड़, ऋषि शर्मा, गौरव, गायत्री मीणा सहित अनेक सदस्यों ने ढोल बाजे के साथ स्वागत कर केक कटवाया।

धावास स्थित कार्यालय पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा तत्पश्चात जगतपुरा में गोविंद मलिंडा छात्र प्रतिनिधि राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा साफा माला एवं बिल्डर एसोसिएशन द्वारा माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

सायं नेवटा स्थित अनाथ आश्रम में बच्चों को खीर पूड़ी सब्जी खिलाकर पुण्य का कार्य किया।

इस अवसर पर बाबूलाल खरेटिया ने कहा कि मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है।

यही काम आपको औरों से अलग रखता है। इससे आपको को जो संतुष्टि व प्यार मिलता है उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं है।
यही सोचकर में नि:स्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यों में लगा हुआ हूं।

बगरू विधानसभा से बाबू लाल खरेटिया ऐसे सेवक हैं जो नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने में हमेशा आगे रहते हैं। इसके बदले उन्हें न तो किसी प्रकार के पारितोषिक की उम्मीद रहती और न ही किसी प्रकार की अन्य चाहत होती है।एक मशहूर गीत जो जनसेवक बगरू विधानसभा बाबूलाल खरेटिया पर सटीक बठैता है ‘अपने लिए जिए तो क्या जिए, तू जी ए दिल जमाने के लिए’।

तहलका डॉट न्यूज