November 22, 2024
IMG-20230621-WA0000

गौसेवा,वृद्धजनों की सेवा सहित अन्य सेवा कार्य कर दिया अच्छे इंसान होने का परिचय

जयपुर- जनसेवक बगरू विधानसभा बलवेन्द्र सिंह ने अपना जन्म दिवस देव दर्शन एवं गौ माता की सेवा कर मनाया प्रातः प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर गणेश जी महाराज का आशीर्वाद लेकर जन्म दिवस उत्सव प्रारंभ किया।

गणेश मंदिर से रवाना होकर जयसिंह पुरा पहुंचे वहां पर अशोक कुमार मीणा इकाई अध्यक्ष कांग्रेस, जनसेवक बगरू विधानसभा मुकेश मीणा, ताराचंद वर्मा जिला सचिव एनएसयूआई, मनीष मीणा, बादल जाजोरिया, सोमेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माला, साफा पहनाकर केक काटकर स्वागत किया।

जयसिंहपुरा से काफिले के साथ लाल्या का पहुंचे वहां पर ग्रामीणों ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया।

इसके पश्चात ठाकुर जी भम्भोरिया गौशाला पहुंचकर गौ माता को हरा चारा गुड़ खिलाकर गौ माता की सेवा की तत्पश्चात ग्राम सांझरिया में भव्य स्वागत किया गया उसके पश्चात श्री राम गौशाला पहुंचे वहां पर भी गौ माता की सेवा कर गुण व चारा खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया।
इसके पश्चात श्री राधा गोविंद गौशाला देहमीकलाऺ पहुंचकर गौ माता की सेवा कर पाल वाले बालाजी मंदिर तकिया बस स्टैंड पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया यहां पर बगरू के कार्यकर्ताओं मदन चौधरी, मीका सिंह, अजय मीणा, विशाल चौधरी, अजीत मीणा द्वारा 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया एवं केक कटवाया गया।

तत्पश्चात ओम गौ चिकित्सा सेवा केंद्र बगरू, श्री रामदेव गोशाला छितरौली बगरू, श्री नारायण गौशाला ग्राम अवाणियां, श्री भेरुजी महाराज गौशाला रामपुरा ऊंती, गौ सेवा समिति नेवटा गौशाला पहुंचकर गौमाता को गुड चारा खिला कर आशीर्वाद लिया।

तत्पश्चात यह कारवां गोनेर श्री जगदीश महाराज के यहां पहुंचा यहां पर प्रसादी का भोग लगाकर आशीर्वाद लेने के पश्चात एलपिन स्टार मैरिज गार्डन गोनेर में जन्मोत्सव कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील, उद्योगपति समाजसेवी जयसिंह सेठिया, पीसीसी सदस्य हरिकिशन तिवारी, आशा सिंघानिया पार्षद सहित गणमान्य लोगों ने स्वागत कर माला साफा पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात सह भोज का आयोजन किया गया जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रसादी ग्रहण की।

बगरू विधानसभा से स्थानीय व प्रबल दावेदार हैं बलवेन्द्र सिंह
बगरू विधानसभा से बलवेन्द्र सिंह अपनी निर्विवाद छवि व सबके साथ मिलन सार व्यवहार की वजह से वर्तमान हालातों में बगरू विधानसभा क्षेत्र से सबसे मजबूत दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं। मंगलवार को उनके जन्मदिन समारोह में भी बलवेन्द्र सिंह की लोकप्रियता व कार्यकर्ताओं पर मजबूत पकड़ देखने को मिली जिसके चलते कार्यक्रम में उपस्थित कई कार्यकर्त्ता उनके टिकिट मिलने व विधायक बनने की दावेदारी करते भी देखे गए।

तहलका डॉट न्यूज