- गौसेवा,वृद्धजनों की सेवा सहित अन्य सेवा कार्य कर दिया अच्छे इंसान होने का परिचय
- भाजपा नेता नवीन शर्मा हरदिल अजीज और सबके भाई साहब के नाम से है विख्यात
बिजयनगर:(अनील सैन) बिजयनगर मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बिजयनगर निवासी भाजपा नेता,पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्ष 2008 में भाजपा के प्रत्याशी रहे नवीन शर्मा का जन्म दिवस मंगलवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सादगी,सेवा और धार्मिक कार्यों के साथ मनाया गया।
दिखावे से दूर और सादगी पूर्ण जीवन जीने वाले व्यक्तित्व के धनी नवीन शर्मा हमेशा अपना जन्मदिन इसी प्रकार सादगी और सरलता के साथ मनाते हैं।आज भी उन्होंने अपना जन्मदिन जन जन की आस्था के केंद्र बाड़ी माता तीर्थ धाम के दरबार में सुंदर कांड के पाठ का आयोजन कर क्षेत्रवासियों सहित देशवासियों को एक अच्छा सन्देश दिया है।
इस मौक़े पर मसूदा विधानसभा क्षेत्र के लगभग हर गांव,ढाणी से उनको चाहने वाले शुभचिंतको ने उपस्थित होकर बाड़ी माता के दर्शन कर अपने चहेते नेता को बधाई व शुभकामनायें दी।वहीं जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को सुबह से ही शर्मा के चाहने वालों ने अपने लाडले नेता जिसे सब भाई साहब के नाम से भी पुकारते हैं का दिन यादगार बनाने के लिए सुबह सुबह ही घर पर पहुंचकर उन्हें बधाई व शुभकामनायें देते हुए बालाजी व गणेश जी महाराज के दर्शन कर गौ शाला ले जाकर गौ सेवा के साथ दिन की शुरुआत की।
मानव सेवा को समर्पित वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें अपने हाथों से भोजन करवाया तथा आज के दिन की भोजन प्रसादी का खर्चा अपनी तरफ से देने का निवेदन किया।इसके साथ ही लगभग हर गांव में कार्यकर्ताओ ने गौशाला में पहुंचकर गोवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाकर गौ सेवा की।कार्यकर्ताओं ने बाड़ी माता के दरबार में पौधे लगाकर वृक्षारोपण भी किया।सुंदरकांड के आयोजन के बाद अपनी धर्मपत्नी तथा संतान के सानिध्य में बाड़ी माता गौशाला में पहुंच कर गायों को चारा व गुड खिलाया ततपश्चात् 108 कन्याओं की पूजा कर उनके चरण धोकर,माला पहनाकर अभिनन्दन किया इसके साथ ही श्रीफल व दक्षिणा भी भेंट की।उसके बाद सबसे पहले कन्याओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया जिसके बाद जन्मदिन की बधाई व शुभकामनायें देने पहुंचे शुभचिंतको व कार्यकर्ताओं ने एक जाजम पर बैठकर बाड़ी माता का प्रसाद ग्रहण किया।
स्वागत और बधाई देने वालों का लगा ताँता…
सुंदरकांड के आयोजन के दौरान ही मसूदा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतो से शुभकामनायें देने वाले सेकड़ों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतको की आवक होती दिखाई दी जो सुंदरकांड के आयोजन की समाप्ति तक लगभग तीन हजार का आंकड़ा पार कर गई जिन्होंने अपने चहेते नेता को कंधे पर उठाकर ज़िंदाबाद के नारे लगाए।वहीं कार्यकर्ताओं ने कमल के फूल की आकृति का केक काटकर अपने चहेते नेता को खिलाने के बाद एक दूसरे को खिलाते हुए बधाई व शुभकामनायें दी।
स्वागत अभिनन्दन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नवीन शर्मा ज़िंदाबाद सहित अन्य नारे लगाते हुए कार्यक्रम में जोश भर दिया जिसके चलते स्वागत के लिए आतुर लोगों को काफ़ी लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ा।सेकड़ों की तादाद में साफे व मालाएं इकट्ठी होती दिखाई दी।
सफल आयोजन के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रदुमन व्यास ने बताया कि हमारे चहेते नेता जिनको सब भाई साहब के नाम से सम्बोधित करते हैं,का जन्मदिन युवा कार्यकर्ताओं और भाई साहब के मित्रों के सौजन्य से मनाया गया है।सुबह से लेकर शाम तक होने वाले सेवा कार्यों,धार्मिक आयोजन व भोजन प्रसादी की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समाजसेवी पवन बोरदिया व उनके मित्रों द्वारा की गई है।
मसूदा विधानसभा से स्थानीय व प्रबल दावेदार हैं नवीन शर्मा
मसूदा विधानसभा के बिजयनगर निवासी नवीन शर्मा भाजपा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं तथा वर्ष 2008 में उन्हें भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मौका भी मिल चुका है।चुनाव हारने के बाद भी शर्मा क्षेत्र की जनता के बीच सक्रिय भूमिका निभाते हुए देखे जाते रहे हैं, अपनी निर्विवाद छवि व सबके साथ मिलन सार व्यवहार की वजह से भाई साहब के नाम से विख्यात होने से वर्तमान हालातों में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में देखे जाते हैं। आज जन्मदिन समारोह में भी शर्मा की लोकप्रियता व कार्यकर्ताओं पर मजबूत पकड़ देखने को मिली जिसके चलते कार्यक्रम में उपस्थित कई कार्यकर्त्ता उनके टिकिट मिलने व विधायक बनने की दावेदारी करते भी देखे गए।