November 24, 2024
IMG-20230605-WA0173

नागौर/रिया बड़ी:(पवन सागर)
देश में लोकतंत्र के अघोषित चौथे स्तम्भ को अपना पत्रकारिता धर्म निभाते हुए आए दिन धमकियों , प्रताड़ना या तक की झुठे और षड्यंत्र पूर्वक रचे गए मुकदमों का सामना भी करना पड़ता है।
ऐसा ही वाकया नावां के दो पत्रकारों‌ के साथ घटित हुआ।

जिसमें उन्हें निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता में कमी दिखाई दी तो उन्होंने इसे लेकर समाचार प्रकाशित किए साथ ही सम्बंधित विभाग को इससे अवगत कराया। जिस पर बौखलाए ठेकेदार , एक्सईएन ने स्थानीय राजनेता का सहयोग लेते हुए पत्रकारों के खिलाफ एससी एसटी का झूठा मुकदमा दर्ज करा कर अपने उच्च रसूखातो को काम में लेते हुए इन पत्रकारों को बिना पुलिस जांच के ही गिरफ्तार जेल भिजवा दिया।

तीन दिन पश्चात नागौर जिले के पत्रकारों ने न्यायिक प्रक्रिया का सहारा लेते हुए आज उन्हें बरी करवाया ।
रिहा होने पर उन दोनों पत्रकारों का बड़ी संख्या में उपस्थित अन्य पत्रकारों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।

नागौर जिले के पत्रकारों ने पूर्व में मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर दोनों पत्रकारों को बंधक बनाने , मारपीट करने और षड्यंत्र पूर्वक एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने का घोर विरोध किया था और मुख्यमंत्री से मांग की थी कि इस षड्यंत्र में शामिल एक्स ई एन , ठेकेदार व अन्य षड्यंत्रकारियों के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई के आदेश दिए जाएं।

जेल से रिहा होने पर पत्रकार हितेश रारा व गोपाल कुमावत ने कुचामन पीडब्ल्यूडी एक्शन कैलाश गंगल व पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार नरेश भुगासर , राजूराम जाट सहित अन्य की इस षड्यंत्र पूर्वक रचे गए घटनाक्रम में संलिप्तता बताते हुए कहा कि ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी के एक्स ई एन ने अपनी कमियां छिपाने के लिए हम लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवाया , ताकि लोकतंत्र के इस स्तंभ को भ्रष्ट तंत्र के सामने घुटने टेकने पर विवश कर दें ।परन्तु हम ऐसा नहीं होने देंगे , इस विषय को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

पीड़ित पत्रकारों ने कहा कि आई,एफ,डब्ल्यू,जे संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ और जिला अध्यक्ष रामेश्वर सोनी सहित नागौर जिले के समस्त पत्रकार साथियों का सहयोग हमें मिला और यही हमारा मनोबल भी हैं।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामेश्वर सोनी मेड़ता प्रेस क्लब अध्यक्ष सुशील दिवाकर वरिष्ठ पत्रकार पुखराज टांक डूंगरदान चारण संदीप बोहरा कवलजीत मेड़ता रोड़़ लक्ष्मण सिंह मेढ़ बोरावड़, निर्मल कुमार योगी, नांवा मनोज गंगवाल, बाबूलाल नांवा, चंद्रप्रकाश वेद किशनगढ़़, अंकित कुमार पाटनी, मनीष ठोलिया, जुगल किशोर सोलंकी, लक्ष्मीनारायण सीपी पुजारी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।