November 23, 2024
IMG-20230605-WA0009

विजयनगर- (अनिल सेन) आज 5 जून 2023 सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर लायंस क्लब विजयनगर व नगरपालिका विजयनगर के संयुक्त तत्वधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर पोस्टर विमोचन कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत लायंस क्लब बिजयनगर के सदस्यों ने महंगाई राहत कैम्प में पुरानी बस स्टैंड पर जाकर लायंस क्लब बिजयनगर द्वारा नगरपालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के जागरूकता पोस्टर का विमोचन कर आमजन को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया गया तथा इसका उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। महंगाई राहत शिविर में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने की भी अपील की गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार सोनी ने आमजन को संबोधित करते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी पालिका अभियंता रामकरण शर्मा ने आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक प्रभावों की जानकारी देते हुए इसका उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित किया ।सफाई निरीक्षक रोहित कुमार ने इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अभियान की जानकारी दी व शहर में शीघ्र ही इस हेतु अभियान चलाकर व्यापारियों व आमजन जनों को जागरूक किया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस पर धरती को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु क्लब पदाधिकारी व पालिका कर्मचारियों सहित आमजन ने शपथ लेकर आमजन को जागरूक किया व शपथ दिलाई। इस अवसर पर पालिका के स्वच्छ भारत अभियान के नोडल प्रभारी रामकरण शर्मा सफाई निरीक्षक रोहित कुमार महंगाई राहत कैंप के प्रभारी रघुवीर प्रसाद शर्मा नितिन कैलाश शर्मा सहित इत्यादि पालिका कर्मी व लायंस क्लब बिजयनगर के अध्यक्ष नवीन कुमार सोनी सचिव विमल कोठारी कोषाध्यक्ष विजय छिपा कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र सोनी राजकुमार बिंदल डॉ एसएस अग्रवाल डॉ एके विश्वास सहित आदि कई लायंस क्लब बिजयनगर के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज