November 24, 2024
IMG-20230605-WA0010

युवकों ने कवरेज के दौरान पत्रकारों से की थी मारपीट

नागौर/रियाबड़ी:(पवन सागर)

26 मई को नागौर जिले के नावा उपखण्ड क्षेत्र के मारोठ थाना इलाके के मुआना गांव में कवरेज के दौरान पत्रकारों को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में‌ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पत्रकार हितेश रारा पुत्र ताराचंद रारा जाति जैन उम्र 37 वर्ष निवासी मारोठ ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि आरोपियों ने मेरे तथा मेरे साथ मौजूद पत्रकार गोपाल कुमावत के साथ 26 मई को लगभग 3:15 बजे सड़क निर्माण कार्य की अनियमितता को लेकर खबर प्रकाशित करने के विरोध में पीडब्ल्यूडी के एक्स ई एन तथा उसके साथियों ने हम दोनों पत्रकारों को बंधक बनाकर मारपीट की थी। जिसमें हम दोनों पत्रकारों को अंदरूनी चोटें भी आई थी जिसका हमने घर पर ही इलाज लिया था।

प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि सड़क निर्माण कार्य को लेकर हमने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन से बाइट लेने की बात कही तो उन्होंने कार्यालय पहुंचकर बाइट देने का आश्वासन दिया था। जब हम बाइट लेने के लिए वहां पहुंचे तो एक्सईएन तथा सड़क निर्माण ठेकेदार नरेश कुमार गंगल ने सोची समझी साजिश के साथ हम दोनों पत्रकारों को बंधक बनाया तथा कमरे में ले जाकर लात घूंसे से मारपीट की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नरेश कुमार पुत्र कल्याणमल जाति जाट उम्र 31 वर्ष निवासी मुआना पुलिस थाना मारोठ, राजू राम पुत्र उगमा राम जाति जाट उम्र 38 वर्ष निवासी केरपुरा थाना कुचामन सिटी तथा बजरंग लाल पुत्र ज्ञानचंद जाति मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी बिलांदपुर थाना अमरसर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि इस घटना को लेकर नागौर जिले के पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त था जिसको लेकर नागौर जिले के पत्रकारों ने इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्कींग जनरलिस्ट के जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल सोनी के नेतृत्व में नागौर जिला कलेक्टर पियूष सांमरिया व नागौर जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसको लेकर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को भा. द. स की धारा 143, 323, 341 व 504 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।