जयपुर: उपखंड मुख्यालय विराटनगर के सामने पिछले 54 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा।
इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारी जगदीश यादव एवं पवन शर्मा जवानपुरा ने बताया लगातार 54 दिनों से विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के सर्व समाज द्वारा क्षेत्र को जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है परंतु अभी तक सरकार द्वारा इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित समस्त जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को भी क्षेत्रवासी अपनी मांग से अवगत करा चुके हैं परंतु अभी तक भी संतुष्टिदायक जवाब नहीं आया क्षेत्रवासी अपनी जायज मांग पर अडिग है।
शुक्रवार को धरने पर वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल रुड़ला, देवनारायण लटाला, महेश कुमार सैनी, मूलचंद हलवाई, भागीरथ मल, दिनेश देवंदा, नरेंद्र सिंह शेखावत, लोकेश शर्मा, जय कुमार सैनी, बंशीधर स्वामी, राजेंद्र प्रसाद बुनकर, लक्ष्मण राम बुनकर, दौलतराम, नंद किशोर छिंपा, कैलाश चंद शर्मा, पूरणमल शर्मा, सरदारमल यादव, अनीश शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।