November 24, 2024
IMG-20230529-WA0004

जयपुर– किसान की बेटी ने फिर रचा इतिहास। हम बात कर रहे हैं कालवाड के पास रामकुई महरियो का बास हम अंजू चौधरी की जो 28 मई को हुए महिला मैराथन में 610 गर्ल्स में से प्रथम स्थान पर आकर इतिहास रचा।

अंजू पहले से ही कबड्डी और एथलीट में नेशनल्स गोल्ड मेडलिस्ट है।

एक छोटे से किसान परिवार से उभरी हुई एक बालिका जो आज जयपुर में जिस ने इतिहास रचा है उसके बारे में जो भी बोला जाए वह कम है। मूलभूत सुविधा ना होते हुए भी। अपने आपको एक अच्छा खिलाड़ी बनाने का अवसर दिया और अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन किया। अंजू ने बताया कि कमांडो हिम्मत सिंह,,,, हिम्मत फौजी फैक्ट्री के नेतृत्व में 1 साल से प्रशिक्षण लेकर दो गोल्ड और मैराथन में 610 में से प्रथम स्थान प्राप्त करके आज इतिहास रचा है।

बात करें तो अंजू के पिता ओमप्रकाश मेहरिया एक किसान हैं। जब आज 610 गर्ल्स में से प्रथम स्थान प्राप्त किया तो खुशी की लहर दौड़ी जो जयपुर से शहर से लेकर और मेहरिया के बास तक फैल गई। गांव रिश्तेदार में अंजू के चर्चे शुरू हो गए। हम आशा करते हैं कि इसी प्रकार अंजू आगे अपना कदम बढ़ाते रहें और सफलता हासिल करें।