विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन शर्मा जवानपुरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भेजकर नई संसद भवन में सत्ता हस्तांतरण के ऐतिहासिक प्रतीक सेंगोल स्थापित करने की बधाई दी है.
पवन शर्मा ने बताया 14 अगस्त 1947 की रात को अंग्रेजों द्वारा भारत को सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में यह सौंपा गया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के अमृत काल के दौरान सदन में इसे रखना एक ऐतिहासिक योजना है. संसद भवन ही सेंगोल के लिए सबसे पवित्र स्थान है मोदी के नेतृत्व में हमारी प्राचीन परंपराएं पुनः जीवंत रूप ले रही है 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सेंगोल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को देंगे इसका अर्थ न्यायपूर्ण व निष्पक्ष शासन का आदेश होता है.