November 24, 2024
IMG-20230523-WA0013

विराटनगर बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक उपखंड मुख्यालय के सामने चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर मंगलवार को आयोजित हुई इस दौरान आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई गई ।

संघर्ष समिति के पदाधिकारी जगदीश यादव, पवन शर्मा जवानपुरा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल रूंड़ला, सत्यनारायण सैनी, प्रेम सैनी, सरपंच जयराम पलसानिया, जिला परिषद प्रतिनिधि शिवदान फागणा, गिरिराज सैनी, गिरिराज सिंह, कैलाश शर्मा,पूरण शर्मा, भोमराज चेची, रमेश शर्मा, संतोष मोदी, दिनेश सैनी, लोकेश शर्मा, दाताराम गुर्जर,कमल गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्थित थे उपस्थित वक्ताओं ने कहा लगातार 44 दिनों से उपखंड मुख्यालय के सामने क्षेत्र वासियों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है परंतु अभी तक सरकार के द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई गई है अब प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायतों के लोग एवं नगर पालिका क्षेत्र से 2 वार्डों के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे साथ ही राज्य सरकार द्वारा लगाए गए ओएसडी से भी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर क्षेत्रवासियों का पक्ष रखेगा ।

संघर्ष समिति के सदस्य पवन शर्मा ने कहा इस भीषण गर्मी में क्षेत्र की जनता धरने पर बैठी हुई है परंतु राज्य सरकार का उदासीन रवैया निश्चित ही निराशाजनक है लंबे समय से धरने पर बैठे लोग जयपुर जिले में यथावत रहने की मांग कर रहे हैं।